शहर में खुशहाली व समृद्धि के लिए आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के पंडाल में आज सोमवार की सुबह कथा शुरू होने से पहले भीषण आग लग गई,
आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और और तीन गाड़ी पानी फायर कर आग पर काबू पा लिया गया आग लगने से भागवत कथा के लिए लगा पंडाल और साइड सिस्टम जलकर स्वाहा हो गया घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के धर्मवीर पेट्रोल पंप के सामने की होना बताई गई है,
दमकल विभाग के सहायक ऑफिसर देवेंद्र जखनिया ने बताया कि आज सोमवार की दोपहर 11:30 बजे से करीब आग लगने की खबर पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली खबर मिलते ही मेला ग्राउंड में खड़ी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को रवाना किया गया धर्मवीर पेट्रोल पंप के सामने स्टेट यूनिपेच कंपनी के पास खाली पड़े मैदान में आग लगने से घटना हुई आग कैसे लगी इसे लेकर खुलासा नहीं हुआ है स्थानीय लोगों का कहना है कि आग किसी के बीड़ी फेंकने से लगी है, आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को बढ़ता देख मुरार सबस्टेशन और बाल भवन से भी कर्मचारियों को बुला दिया मौके पर चार गाड़ियां पहुंची और तीन गाड़ी पानी फायर कर आग पर काबू पा लिया है आग लगने से भागवत कथा के लिए लगा पंडाल पूरी तरह से स्वाहा हो गया है.
भागवत कथा के पंडाल में आग
गोले का मंदिर। भागवत कथा के पंडाल में आग