धोखाधड़ी- । मामला गोद ली बेटी ने साथियों के साथ मिलकर ठगी की
कार, आईफोन में उड़ाए ठगे गए रुपए
ग्वालियर । साथियों के साथ मिलकर ठगी करने वाली बेटी तथा उसके साथियों ने ठगी की रकम से कार महंगे आईफोन खरीदें । उसी पैसों से खरीदी गई कार वा आईफोन जप्त कर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है वहीं स्टेट साइबर सेल की टीम पता लगा रही है कि इसके अलावा भी आरोपियों ने किसी और को ठगा है ।
यह है मामला : एसएएफ में पदस्थ आरक्षक अजब सिंह ने स्टेट बैंक साइबर सेल से शिकायत की थी कि उसके खाते से ठगों ने साडे ₹300000 निकाल लिए हैं जब मामले की जांच की तो पता चला कि वारदात में उनकी गोद ली हुई बेटी तथा उसके साथ ही शामिल हैं इसका पता चलते ही स्टेट साइबर सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश में दिल्ली में दबिश देकर निशांत सोनी निवासी कबीर नगर उत्तर प्रदेश और अखिल ताला न निवासी नोएडा साथ ही उनकी गोद ली हुई बेटी को पकड़ा है ।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ठगी के रुपयों से उन्होंने हुंडई कंपनी को की एलेक्ट्रा कार कीमत 150000 एवं दो आईफोन एक्स कीमत ₹120000 में खरीदे थे और शेष रुपए महंगे कपड़े होटल में खाना खाने तथा ऐसी आराम में खर्च किए थे इसका पता चलता ही साइबर सेल ने आरोपियों से कार और मोबाइल जप्त कर आरोपी निशांत सोनी तथा अखिल ताला को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज दिया ।
गोद ली बेटी ने साथियों के साथ मिलकर ठगी
धोखाधड़ी- । मामला गोद ली बेटी ने साथियों के साथ मिलकर ठगी की