जरूरत मन्द को कपड़े वितरित किये और पीड़ित व्यक्तियो का किया प्राथमिक उपचार
जरूरत मन्द को कपड़े वितरित किये और पीड़ित व्यक्तियो का किया प्राथमिक उपचार" alt="" aria-hidden="true" />
*दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति और जीव एकता फाउंडेशन* के तत्वधान में रेलवे स्टेशन पर जरूरत मन्द को कपड़े वितरित किये और कुछ लोग वहां दर्द और घाव से पीड़ित थे उनका समिति सदस्यों द्वारा इलाज किया गया व् उन्हें साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जिससे शारीर से बीमारियां दूर रहेंगी व् स्वास्थय रहोगे।
समिति की तरफ से अल्पेन्द्र जादौन, प्रदीप राजवात, विकास यादव, सौरव चौहान और समिति संस्थापक विनोद सिंह तोमर की तरफ से यह कार्य किया गया और यह कार्य प्रभू समर्पित किया।और समिति इस कार्य को पुनः नियमित करने जा रही है तथा बहुत जल्द अशहाय व्यक्तियो के लिए Ambulance की सविधा प्रारम्भ करने जा रही है।