खुद का कर्जा चुकाने के लिए आरोपी ने अपनी मौसेरी बहन के गांव से ही बच्चे का अपहरण किया
कर्ज चुकाने के लिए 6 साल का मासूम का किया अपहरण।

 


सीहोर। सोमवार को 6 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। दरअसल आरोपी युवक की मौसेरी बहन की शादी उसी गांव में हुई थी। यह वहां आता-जाता रहता था। खुद का कर्जा चुकाने के लिए आरोपी ने अपनी मौसेरी बहन के गांव से ही बच्चे का अपहरण किया था। लेकिन पुलिस की चैकिंग और सख्ती से घबराकर बाइक अपने हाली को देकर बस में सवार होकर सोनकच्छ गांव में जब बच्चा उतारने लगा तो लोगों ने पहचान लिया। सूचना के बाद पुलिस ने बस की घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
श्यामपुर क्षेत्र के बर्री गांव में रहने वाला रोहित मीणा पुत्र मोहन सिंह मीणा 30 साल पिछले कुछ सालों से भोपाल की एक ऑटोमोबाइल एजेंसी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करता था। लेकिन अपने उल्टे-सीधे खर्चों के चक्कर में रोहित पर करीब 4 लाख रुपए का कर्ज था। बार-बार देनदारों के तकादे के बाद रोहित ने कर्ज चुकाने के लिए बच्चे का अपहरण करके फिरौती मांगने का प्लान बनाया था। एडि. एसपी समीर यादव ने बताया कि सोनकच्छ गांव में आरोपी रोहित की मौसी की लड़की की शादी हुई थी, आरोपी वहां आता-जाता था तो सभी को पहचानता था।