ग्वालियर । घर बैठे सस्ते स्वाद का लुत्फ लेना एक महिला को उस वक्त भारी पड़ गया जब ठगों ने उसके खाते में से ₹100000 उड़ा दिए ।
खास बात यह रही कि महिला ने आर्डर के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट कर दिया और उसके बाद डिलीवरी ब्वॉय भी उससे पैसे ले गया इसकी शिकायत करने के लिए महिला ने ऑनलाइन नंबर निकाला और शिकायत करते ही उसके खाते से ₹100000 पार हो गए ।
एएसपी क्राइम ब्रांच पंकज पांडे ने बताया कि डीबी सिटी निवासी प्रिय पत्नी अजय सिंह हाउसवाइफ है कुछ समय पूर्व उन्होंने जोमाटो कंपनी से ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया आर्डर करते ही उन्होंने खाने का पेमेंट कर दिया इसके कुछ ही देर बाद डिलीवरी बॉय आया वह खाना देकर पेमेंट ले गया डिलीवरी ब्वॉय के जाने के बाद उन्हें याद आया की पेमेंट तो वह पहले ही कर चुकी है और इस पर उन्होंने गूगल से जोमाटो का नंबर निकाला और शिकायत की तो कॉल रिसीव करने वाले ने पेमेंट ऑनलाइन वापस खाते में भेजने के लिए एक लिंक भेजी और लिंक ओपन करते ही उनके खाते से ₹99 हजार 999 रुपए निकल गए ठगी का पता चलते ही वह एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस कप्तान से शिकायत की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जिसमें क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है ।
ऑनलाइन मंगाया खाना भारी पड़ गया
जोमाटो से ऑनलाइन मंगाया खाना, 100000 का पड़ा