एक ही स्थान पर 20 लोगों से अधिक नहीं कर सकते सभा, क्या विधानसभा सत्र टलेगा  
एक ही स्थान पर 20 लोगों से अधिक नहीं कर सकते सभा, क्या विधानसभा सत्र टलेगा

 


 

भोपाल \ कोरोना वायरस को लेकर शासन ने जारी किए नए निर्देश, एक ही स्थान पर 20 लोगों से अधिक नहीं कर सकते सभा, क्या विधानसभा सत्र टलेगा। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राज्य शासन ने नए निर्देश आज जारी किए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन के हस्ताक्षर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि मप्र में एक स्थान पर 20 लोगों से अधिक नहीं कर सकते हैं सभा

इस आदेश में इसके साथ ही स्कूल कालेज, कोचिंग संस्थान, आंगनवाड़ी, सिनेमाघर के बाद अब जिम, पुस्तकालय, वाटर पार्क और स्वीमिंग पूल भी बंद करने के आदेश दिए हैं।कोरोना के ख़ौफ़ के बीच अगर इस आदेश का पालन हुआ तो क्या कल से शुरू होने वाला सत्र चल सकता है? या यह आदेश फ़्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा को आगे बढ़ाने की रणनीति हैं।*