एमपी में सियासी ड्रामा जारी / 28 में से 18 मंत्रियों ने कमलनाथ को इस्तीफा सौंपा
 


एमपी में सियासी ड्रामा जारी / 28 में से 18 मंत्रियों ने कमलनाथ को इस्तीफा सौंपा, 6 मंत्रियों समेत सिंधिया गुट के 18 विधायक बेंगलुरु में; आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक

इस्तीफा सौंंपने वाले मंत्रियों ने कहा- हमारी आस्था कमलनाथ में, वे कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में ही मौजूद रहे, उन्होंने सचिन पायलट से मुलाकात की, अभी तक रुख स्पष्ट नहीं किया अमित शाह ने दिल्ली में शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक की, आज भाजपा विधायक दल की बैठक


भोपाल. मध्य प्रदेश में 7 दिन से चल रहे सियासी ड्रामे में सोमवार को बड़ा मोड़ आया। देर रात हुई कैबिनेट की बैठक में 18मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 4 अन्य मंत्री मंगलवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे सकते हैं। दरअसल, कमलनाथ ने कैबिनेट बैठक सरकार पर आए उस संकट का समाधान निकालने के लिए बुलाई थी, जो सिंधिया गुट के 6 मंत्रियों के बेंगलुरु जाने के बाद खड़ा हुआ। इन मंत्रियों के साथ 12 विधायक भी बेंगलुरु चले गए हैं। इस्तीफा देने के बाद मंत्रियों ने कहा कि उनकी आस्था कमलनाथ में है और वे अब अपने विवेक से कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह माफिया की मदद से सरकार को अस्थिर करने की साजिश है।