एसटीएफ ने 13 हजार रुपए का इनामी बदमाश पकड़ा
लूट, डकैती एवं चोरी के मामले में 11 साल से था फरार
ग्वालियर। एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 13 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा है। गिरफ्तार किया गया आरोपी लूट, डकैती एवं चोरी के दो मामलों में बीते 11 वर्षों से फरार चल रहा था।
एसटीएफ निरीक्षक चेतन सिंह बैस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि कैलारस थाना इलाके में घटित लूट, डकैती एवं चोरी के दो मामलों में 11 वर्षों से फरार चल रहा 13 हजार रुपए का इनामी बदमाश बनिया पुत्र रामअख्तयार सिंह गुर्जर निवासी खेरिया थाना रिठौरा जिला मुरैना किसी काम से पिंटो पार्क स्थित पानी की टंकी के पास आने वाला है, जिस पर श्री बैस ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वहां आए बदमाश को दबोच लिया। इस कार्रवाई में एसटीएफ निरीक्ष चेतन सिंह बैस सहित एसआई जितेंद्र दोहरे, आरक्षक उदय सिंह गुर्जर, रवि सिंह कुशवाह, विनोद नरवरिया, जितेंद्र त्यागी, राहुल सिंह सिकरवार, रोहित चौधरी, रविंद्र कुमार, ऋषिकेश गुर्जर, काजी जावेद एवं कैलारस थाने के आरक्षक श्यामवीर सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।" alt="" aria-hidden="true" />
इस मामले में थी पुलिस को तलाश
कैलारस थाना पुलिस को वर्ष 2009 से पकड़े गए बदमाश की लूट एवं डकैती की योजना बनाने के आरोप में तलाश थी, इसके अलावा कैलारस थाने में ही आरोपी चोरी के मामले में भी फरार चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी जब आरोपी पकड़ में नहीं आया, तो मुरैना एसपी द्वारा 18 अप्रैल 2019 को आरोपी की गिरफ्तारी पर आठ एवं पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ ने 13 हजार रुपए का इनामी बदमाश पकड़ा लूट, डकैती एवं चोरी के मामले में 11 साल से था फरार
एसटीएफ ने 13 हजार रुपए का इनामी बदमाश पकड़ा लूट, डकैती एवं चोरी के मामले में 11 साल से था फरार