ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने विगत् दिनों मिले अज्ञात युवक के शव के मामले में मृतक की शिनाख्त करने के उपरांत नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुरानी छावनी थाना इलाके में 11 जनवरी 2016 को पानी में पड़ा एक युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त जितेंद्र सिंह पुत्र निर्मल पाल उम्र 42 वर्ष निवासी कमल सिंह का बाग के रूप में हुई थी। पुलिस ने उस समय शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया था। मामले की जांच उपरांत पुलिस को ज्ञात हुआ कि जितेंद्र की मौत स्वत: पानी में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि मोहना निवासी नंदू उर्फ नरेंद्र राठौर द्वारा उसकी हत्या की गई थी। यह खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी नंदू उर्फ नरेंद्र राठौर के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत् प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जितेंद्र की मौत के मामले में नामजद आरोपी पर एफआईआर
जितेंद्र की मौत के मामले में नामजद आरोपी पर एफआईआर