मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति और फिर बीजेपी की ताजपोश  पर रण निति तय
 

 

 भोपाल ,मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है . विधानसभा के अध्यक्ष  एनपी प्रजापति का कहना है कि उन 9 विधायकों का इंतजार है, जिन्होंने इस्तीफा भेजा था. जहां तक फ्लोर टेस्ट की बात है तो वह सोमवार को ही पता चलेगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है.और  मुलाकात के बाद  मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल ने  अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट के आदेश दिए थे. ऐसे में हमने मांग की है कि अगर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है तो हाथ उठाकर वोटिंग की जाए.


मध्य प्रदेश में सियासी हलचल को देखते हुए दिल्ली में  राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है. सुबह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक चल रही है.सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हुए.इसके बाद ये सभी नेता अमित शाह के घर पहुंचे, लेकिन शाह को कश्मीर से आए एक प्रतिनिधिमंडल से गृह मंत्रालय में मिलना था, लिहाजा यहां नेताओं की संक्षिप्त मुलाकात हुई.शाह से मुलाकात बाद सभी नेता सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के घर पहुंचे. माना जा रहा है कि तुषार मेहता के घर मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक हालात के कानूनी पहलुओं पर विचार किया गया. तुषार मेहता के आवास पर लगभग एक घंटे बैठक हुई.जिसमे मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति और फिर बीजेपी की ताजपोश  पर रन निति तय हुई