सिंधिया समर्थक विधायक और छह बर्खास्त विधायकों ने केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की  
 सिंधिया समर्थक विधायक और छह बर्खास्त विधायकों ने केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की

 


भोपाल \ ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक और छह बर्खास्त विधायकों ने कमलनाथ सरकार और मध्य प्रदेश  पुलिस पर अविश्वास जताते हुए ।  केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।सिंधिया समर्थक विधयकों का आरोप है कि राज्य सरकार उन्हें अगवा करवा सकती है.
   
पिछले पांच दिन से बेंगलुरु में रुके 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को फिर से अलग-अलग इस्तीफे भेज कर उन्हें मंजूर करने का आग्रह किया है। इसकी पुष्टि सिंधिया समर्थक भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी ने की है।तुलसीराम सिलावट ने की माने तो मै विस अध्यक्ष और राज्यपाल से मिलना चाहता हूं पर सरकार पर भरोसा नहीं है। वह झूठी शिकायत करवाकर मुझे रोक सकती है। केंद्रीय सुरक्षा बल से सुरक्षा दिलवाई जाए।इमरती  देवी की माने तो वो बेंगलुरु स्वेच्छा से आई हूं। किसी के दबाव में नहीं हूं। अब प्रदेश लौटना चाहती हूं। राज्यपाल से सुरक्षा का निवेदन किया है। बच्चों पर कोई दबाव न डाला जाए। स्वेच्छा से विधायकी से इस्तीफा दिया है।वही प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बयान जारी कर कहा कि मैंने स्वेच्छा से विधायकी से त्यागपत्र दिया है। कॉपी विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंच गई। उनका उपस्थित होने नोटिस आया है। हमने विस अध्यक्ष और राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मप्र में कानूनी हालात ठीक नहीं, इसलिए सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।